गवर्नमेंट प्रेस के प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन चुनाव के लिए 36 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

प्रयागराज। गवर्नमेंट प्रेस के प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश प्रयागराज के होने वाले  11 जनवरी 2022 के चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन था नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवार, उपाध्यक्ष पद हेतु चार उम्मीदवार, महामंत्री पद हेतु दो उम्मीदवार, संयुक्त मंत्री पद हेतु छह उम्मीदवार, एवं,कोषाध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवार तथा सदस्य पद हेतु 20 उम्मीदवारों ने निर्वाचन अधिकारी विनोद पांडेय, सहायक निर्वाचन अधिकारी राग विराग, शुभम त्रिपाठी, अखिलेश श्रीवास्तव, महेंद्र पुष्पाकर तथा चुनाव के पर्यवेक्षक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में कुल 36 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी  5 जनवरी 2022 है तथा मतदान  11 जनवरी 2022 की अपराहन 3:00 बजे तक तथा मतगणना  11 जनवरी 2022 को ही अपराहन 3:00 बजे से शुरू होगी। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पुष्पाकर द्वारा दी गई।

Related posts

Leave a Comment