प्रयागराज। उतराव थाना क्षेत्र के घाटमपुर निवासी अनिल कुमार 18 वर्ष पुत्र वासुदेव यादव का शव घर से लगभग 500 मीटर दूर कटहरा दम गढ़ा रोड पर सड़क की पटरी के किनारे पड़ा हुआ देखा गया । सुबह शौच के लिए ग्रामीण गए तो देखा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गले पर चोट के निशान हैं संभवत गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घाटमपुर थाना उतरांव निवासी मृतक अनिल कुमार ईट भट्टे पर रहकर काम करता था। रात में कटहरा स्थित एक ढाबे पर चार युवकों के साथ खाना खाते देखा गया। सुबह उसकी डेड बॉडी यहां पर मिली। पुलिस ने चारों युवकों सहित अन्य लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। फिलहाल हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। परंतु पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मौके पर एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल सीओ हंडिया भीम कुमार गौतम थाना अध्यक्ष उतराव श्रवण कुमार समेत हंडिया इंस्पेक्टर धर्मेंद्र दुबे समेत कई थानों की फोर्स मौजूद रहे। वही मौके पर फॉरेंसिक टीम डॉग स्कॉड पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में एसपी गंगा पार अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि गले में निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है पोस्टमार्टम के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। मृतक युवक के चाचा ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मृतक अनिल कुमार एक भाई एक बहन जिसमें बहन से छोटा था तथा बहन का विवाह हो चुका है। अनिल की मौत से घर का चिराग बुझ गया। पिता बासुदेव यादव मुंबई में किसी कंपनी में काम करते है। वर्तमान समय में वह वहीं पर हैं।घर पर मां रिमपा ही है। मां का रो रो कर बुरा हाल है।