गरीबों की मदद हमेशा करती रहूंगी : डॉ पूनम सिंह

विमलेश मिश्र

प्रयागराज!वाइब्रेंट विजन संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर पूनम सिंह द्वारा अल्लापुर के संजय नगर मलिन बस्ती में गरीबों ,जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किए गये जिसमें बच्चे, युवा,व बुजुर्ग मौजूद थे। जिन्हें जर्सी,स्वेटर , बुजुर्गों को कम्बल बांटे गये  पूनम सिंह जी ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य आगे भी  करती रहूंगी गरीब बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर भी हमारी संस्था कार्य करती है। ऐसे आयोजनों की श्रृंखला अनवरत चलती रहती है ।
कार्यक्रम में,मुख्यरूप से चमन रावत, बाबुल महराज ,राजनाथ तिवारी,शरद मलैया, अमरेंद्र मिश्र प्रभाकर बनकटा, संगीता ,रेनू  धर्मेंद्र गिरि आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment