मऊआइमा ग्राम प्रधान ने दो हजार ग्रामीणों को वितरित किया निशुल्क कंबल
मऊआइमा (प्रयागराज)। जरूरतमंदों एवं गरीबों की मदद करना पुनीत कार्य है।ऐसे नेक काम का अंजाम देने वालों पर सदैव ईश्वरीय कृपा बनी रहती है।उक्त बातें मऊआइमा ग्राम प्रधान द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि योगेश यादव ने कही।
मऊआइमा के मऊ दोस्तपुर गांव में गुरुवार को एक विशाल कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक ग्राम प्रधान तीरथ यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कंबल वितरण से पूर्व समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड में जब सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नही पहुंच पा रही है ऐसे वक्त में ग्राम प्रधान तीरथ यादव द्वारा अपने निजी संसाधनों से इतना बड़ा आयोजन कर हजारों जरूरतमन्दों में कंबल वितरित कर सराहनीय कार्य किया है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को शॉल,स्वेटर एवं कंबल वितरित किया गया।कार्यक्रम का संचालन मेराज आरिफ एवं अध्यक्षता चेयरमैन शोएब अंसारी ने किया।इस अवसर पर कमरुल हसन जिला पंचायत सदस्य,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज़ समी,सपा नेत्री गीता पासी,सुषमा पासी,नूरुद्दीन सैफी, नदीम इंतेखाब, सलीम,आसिफ अब्बासी,डा०बिंद्रा प्रसाद,बच्चू पटेल,तीरथ पटेल,वीरेंद्र पासी,पूर्व पार्षद महावीर यादव,जिला पंचायत सदस्य खिन्नीलाल पासी,गुफरान मालिक,शानू वारसी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।