रेलवे में रिटायर कर्मियों को एक बार फिर से सेवा करने का मौका मिलेगा। पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट गति शक्ति यूनिट के तहत होने वाले रेलवे के तमाम कार्यों में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के अनुभव का लाभ लिया जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे जोन के प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल के डीआरएम को सेवानिवृत्त कर्मियों की पुनर्नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए अधिकृत किया है।
यात्री ट्रेन और मालगाड़ियों की गतिशीलता को सुधारने और आधारभूत ढांचे के विकास में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर सभी जोनल रेलवे के मंडलों पर गति शक्ति इकाई स्थापित की गई है। एनसीआर के तीनों ही मंडलों में इकाई स्थापित हो चुकी है। ताकि एनसीआर में चल रहे निर्माण व अन्य कार्यों में तेजी आए।