कौशांबी। नगर पालिका परिषद मंझनपुर द्वारा नगर की सफाई करने के लिए लगाए गए सफाई कर्मियों द्वारा ठीक से नगर की सफाई नहीं की जाती है जिससे नगर के तमाम मोहल्ले सफाई से अछूते रह जाते हैं जिससे नगर की गलियां और सड़कें गंदगी से भरी रहती हैं।
इसी क्रम में जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा रोड पर टेंपो स्टैंड के आसपास सफाई कर्मियों द्वारा सफाई नहीं किया जाता है। एकत्रित कूड़े को भी सफाई कर्मियों द्वारा कई कई दिनों तक नहीं हटाया जाता है जिससे बस स्टॉप टेंपो अड्डे पर पहुंचने वाले सवारियों को भी गंदगी की दुर्गंध से जूझना पड़ता है।
कई बार लोगों ने सफाई कर्मियों से चौराहे के आसपास प्रतिदिन साफ सफाई करने की बात कही लेकिन आम जनता की बात मानने को सफाई कर्मी तैयार नहीं है जिससे जनपद मुख्यालय मंझनपुर के मुख्य चौराहे पर गंदगी का ढेर लगा है लोगों ने इस ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।