प्रयागराज। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने युनाइटेड इंजीनियरिंग कालेज में गंगा यात्रा के प्रयागराज आगमन पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए। मा0 सांसद इलाहाबाद रीता बहुगुणा जोशी ने रूद्राक्ष की माला भेंट कर मा0 मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, मा0 केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, मा0 मंत्री जलशक्ति डाॅ0 महेन्द्र सिंह, मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, मा0 सांसद इलाहाबाद डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, मा0 मंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मा0 मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मा0 मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह जी, मा0 मंत्री नीलकंठ तिवारी जी, श्री दारा सिंह जी, शहर उत्तरी विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गंगा यात्रा जनपद मिर्जापुर से होते हुए प्रयागराज जनपद के ग्राम बसकड़ी पहुंची, जहां पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने गंगा यात्रा का स्वागत किया। पूरे रास्ते जहां से भी गंगा यात्रा को गुजरना था, वहां पर भारी संख्या में उपस्थित लोगो ने गंगा यात्रा का स्वागत किया गया। गंगा यात्रा माण्डा चैराहा होते हुए मेजा, भीरपुर, रामपुर होते हुए युनाइटेड कालेज पहुंची। युनाइटेड इंजीरियरिंग कालेज में मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के पश्चात गंगा यात्रा पीडीए मोड़, मेवालाल चैराहा, बांगड़ चैराहा होते हुए संगम क्षेत्र में पहुंची, जहां पर गंगा यात्रा में शामिल लोग रात्रि विश्राम करने के पश्चात सुबह वसंत पच्चमी के शुभ अवसर पर संगम स्नान के बाद एकलव्य चैराहा, शेरवानी मोड़, धूमनगंज, बेगम बाजार होते हुए जनपद कौशाम्बी के लिए प्रस्थान करेंगी।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गंगा यात्रा समाज के कल्याण के लिए मां गंगा को उनके पुराने गौरवशाली स्वरूप में वापस लाने का महाअभियान है। यह यात्रा नहीं बल्कि इस बात का संकल्प है कि मां गंगा अविरल निर्मल व पवित्र बनी रहे। इस यात्रा से लोगों को वही लाभ मिल सकेगा जो आज से सैकडों वर्ष पूर्व गंगा के निर्मल जल के कारण मिला करता था। सरकार के प्रयासों से गंगा को पुराने स्वरूप में वापस लाने की दिशा में हम तेजी से आगे बढे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए भगीरथ मां गंगा को पृथ्वी पर लेकर आए थे और आज उनके भक्त व जननायक प्रधानमंत्री मोदी ने जीवनदायिनी मां गंगा की अविरलता व स्वच्छता का प्रण लिया है। सरकार के प्रयासों से कुम्भ में गंगा की अविरलता व निर्मलता को देश विदेश से आए करोडों भक्तों ने सराहा था। मा0 प्रधानमंत्री जी के गंगा जी को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के स्वप्न को साकार करना है। उन्होंने कहा कि हजारो की संख्या में गंगा यात्रा में जनसैलाब उमड़ रहा है, जो आम जनता की गंगा जी के प्रति अपनी श्रद्धा को प्रदर्शित करता है। हजारों की संख्या में गंगा यात्रा के पूरे रास्ते लोग इसके स्वागत के लिए उमड़ रहे है। उन्होंने सभी लोगो से गंगा यात्रा के महत्व को समझने को कहा। गंगा यात्रा जिन मार्गों एवं क्षेत्रों से गुजरेगी, वहां पर हमारी सरकार द्वारा विकास के कार्यों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। विकास के लिए मूलभूत आवश्यकताओं को उस ग्राम क्षेत्र में पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमने महाकुम्भ के आयोजन में जो स्वच्छता, भव्यता का मानक निर्धारित किया था उसपर शासन-प्रशासन एवं प्रयागराज वासियों के सहयोग से सफलता मिली। देश-विदेश से कुम्भ के मौके पर 25 करोड़ लोगो ने पुण्य की डुबकी लगायी थी और वे सभी लोग मां गंगा के स्वच्छता के साक्षी है। उन्होंने कुम्भ के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर कहां कि यह सब मां गंगा के आशीर्वाद से हुआ। उन्होंने इतने बड़े आयोजन में भीड़ नियंत्रण, कमांड कंट्रोल कैसा होना चाहिए, इसके लिए कुम्भ मेला में किये गये प्रबंधन की तारीफ की और भविष्य के लिए पूरे विश्व के कुम्भ एक मिसाल है। हमारी सरकार के पहले मां गंगा की दशा बड़ी ही दयनीय थी, लेकिन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा एवं आत्मविश्वास से आज मां गंगा स्वच्छ एवं साफ-सुथरी हो गयी है और मां गंगा का जल आचमन योग्य हुआ है। उन्होंने गंगा की सफाई के लिए नमांमि गंगा के तहत गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए केन्द्रीय स्तर से किए गए प्रयासों के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार जताते हुए उन्हें इसके लिए बधाई दी। उन्होंने आम नागरिकों से गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मां गंगा को साफ, निर्मल बनाने में अपना सहयोग देने वाला पुण्य प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गंगा यात्रा में लोगों ने भाग लिया है उससे साफ है कि देश की जनता जाग चुकी है। मां गंगा को जीवनदायिनी बताते हुए उन्होंने कहा कि लोग इस बात के लिए संकल्पित हैं कि मां गंगा की अविरलता व निर्मलता बनी रहे। लोग इसकी पवित्रता को बनाए रखने के लिए कार्य करने को तैयार हैं। गंगा यात्रा के दौरान जिस प्रकार से जनसमुदाय उमडा है उसने जातियों व सम्प्रदाय के बंधन को तोड दिया है। इस यात्रा का लक्ष्य है कि आध्यात्मिक धार्मिक व सांस्कृतिक केन्द्रों का जीर्णाेद्धार हो तथा मां गंगा व उनकी सहायक नदियों की अविरलता व पवित्रता बढे। प्लास्टिक का प्रयोग जनता खुद से जागरूक होकर बंद करे। सरकार के प्रयासों से प्रदेश ओडीएफ घोषित हुआ है। अब नदी के किनारों पर शौच बन्द हुआ है उससे जल की स्वच्छता व निर्मलता बढी है। गंगा यात्रा के दौरान आर्गेनिक फार्मिंग, गंगा उद्यान तथा इको टूरिज्म को बढावा देने का निश्चय किया है। गंगा नर्सरी को बनाने के साथ ही गंगा तट पर जैविक खेती को प्रोत्साहन दिया जाएगा। गंगा मैदान के साथ ग्रामीण क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण का सकल्प भी लिया गया है। गंगा के तट पर निवास करने वालों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने का निश्चय किया गया है। घाटों के निर्माण ने गंगा के सफाई अभियान को नया स्वरूप प्रदान किया है।
युनाइटेड कालेज के कार्यक्रम के उपरांत मा0 मुख्यमंत्री जी गंगा आरती में शामिल हुए। मा0 मुख्यमंत्री जी ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी व आनंद गिरी की देखरेख में पूरे विधि विधान के साथ मां गंगा का पूजन करते हुए मां गंगा की आरती उतारी और उनसे प्रदेश की सुख-शांति का आशीर्वाद मांगा। मा0 मुख्यमंत्री जी आरती के उपरांत दीपदान भी किया। आरती एवं दीपदान के उपरांत मा0 मुख्यमंत्री जी गंगा यात्रा के सेल्फी प्वांइट पर जाकर फोटो भी खिंचवाई।