गंगा भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है इसे सभी को सहेज कर रखना होगा

नमामि गंगे योजना पर संगोष्ठी, नारालेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
   प्रयागराज। गंगा नदी के प्रदूषण को समाप्त करने और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित नमामि गंगे योजना पर छात्र-छात्राओं सहित अध्यापकगणों को जागरूक करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा आज टी0पी0 मेमोरियल विद्या मंदिर इण्टर कालेज झूंसी प्रयागराज में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, व्याख्यान व संगोष्ठी आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्रबन्धक व भाजपा किसान मोर्चा गंगापार के जिलाध्याक्ष लक्ष्मीकांत उपाध्याय ने कहा कि गंगा भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है इसे सभी को सहेज कर रखना होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माता अपने बच्चे की रक्षा करती है, बच्चों को अच्छे संस्कार और कार्य के लिए प्रेरित करती है ठीक उसी प्रकार नदियां भारत की परम्पराओं से अवगत कराती हैं। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कूड़ा-कचरा, हवन सामग्री व केमिकल से बनी मूर्तियां आदि नदियों में न डाले जिससे इसे प्रदूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि नदियां स्वच्छ होंगी तो पर्यावरण स्वच्छ रहेगा और स्वच्छता से जीवन निरोगी होगा। आज हमें नदियों के सम्मान की परम्परा को पुनर्जीवित और वृक्षारोपण करने का संकल्प लेना होगा।
कार्यक्रम में वक्ता के रूप में उपस्थित राजेश शर्मा, संयोजक नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) ने कहा कि नमामि गंगे योजना केन्द्र सरकार की बहुत ही महत्वांकांक्षी योजना है जिसे वर्ष 2014 में शुरू किया गया था। इस योजना में आमजन की भागीदारी के चलते अभूतपूर्व सुधार देखा गया है। आज जनमानस में मां गंगा के प्रति आस्था और श्रद्धा एवं जिम्मेदारी की भावना अद्वितीय है। उन्होंने गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए उपस्थित लोगों से आह्वान किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो के उपनिदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी परंपराओं में नदियों को माता माना गया है और गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है। जिस प्रकार हम अपनी माता का सम्मान करते हैं, उसी प्रकार हमें नदियों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थिति लक्ष्मीकांत उपाध्याय और राजेश शर्मा को विभाग की ओर से उपनिदेशक श्री रिजवी द्वारा स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया।
  कार्यक्रम के दौरान कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राम मूरत द्वारा नमामि गंगे योजना पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सही जवाब देने वाले प्राची कुशवाहा, शुभांगी प्रजापति, निश्कलराज, खुशी, प्रिंस कुमार तथा नारालेखन प्रतियोगिता के साक्षी केशवानी-प्रथम, सुप्रिया यादव-द्वितीय, छाया यादव-तृतीय, तनुष्का यादव और स्वाति कुशवाहा को प्रोत्साहन पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर विभाग की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान किरन, पार्थ पाण्डेय, दिनकर शुक्ल, अनुराधा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य व न्यू इंडिया समाचार का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन राम मूरत द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment