गंगा प्रदूषण के अधिकारियों की लापरवाही से नारकीय जीवन जीने को मजबूर अल्लापुर निवासी

विमलेश मिश्र

प्रयागराज ! अल्लापुर के नेता चौराहा के पास विद्यार्थी जनरल स्टोर की बगल वाली सड़क पर स्थित सभी मकान में रहने वाले निवासी परेशान एवं नारकीय जीवन जीने को  मजबूर हैं। गंगा प्रदूषण  द्वारा कराए जाने वाले कार्य सीवर लाइन एवं मेन लाइन से जोड़ी गई घरों को कनेक्ट करने वाली लाइन इस तरीके से जोड़ी गई है कि सभी कनेक्ट चेंबर एवं मेंन लाइन जाम है तथा लोगों के गेट के सामने बदबूदार एवं काले रंग का गंदा पानी अक्सर बहता रहता है न्यू सोहबतियाबाग में स्थित एस एम त्रिपाठी का कहना है कि हम लोग गंगा प्रदूषण के अधिकारियों द्वारा अपनी लाइन कनेक्ट नहीं कराना चाहते थे। क्योंकि सारी लाइन जाम है कुछ लोगों ने कनेक्ट भी नहीं कराया पर जो 75% लोगों ने कनेक्ट कराया उनके दरवाजे के सामने अक्सर पानी चेंबर से बहता रहता है कई ठेकेदार तो अधूरा कार्य छोड़कर भाग भी चुके हैं अधिकारी से बात की जाती है तो वह कहते हैं कि कार्य करा रहे हैं । लोगों का कहना है कि मानक के अनुसार कार्य नहीं हुआ चेंबर  का प्लास्टर भी नहीं किया गया। जिससे चेंबर के आसपास अक्सर लीकेज की समस्या बनी रहती है । और हमारे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। घर का पानी सीवर में बहने के बजाय उल्टा सीवर का पानी घर में आ रहा है ।अधिकारियों की लापरवाही को जनता भुगत रही है। लोगों का कहना है कि कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर कंप्लेंट करने के बाद कंप्लेन को फोन पर ही ठीक कर आश्वासन देकर खानापूर्ति कर ली जाती है । मौके  पर कार्य नहीं किया जाता है। निवासी मनोज मिश्र, एल के शुक्ला, पूर्व स्पेक्टर हरदेव सिंह यादव, आनंद स्वरूप त्रिपाठी एवं ब्रह्म स्वरूप त्रिपाठी ने कहा कि अगर अतिशीघ्र चेंबर को साफ कर ठीक नहीं कराया गया तो हम लोग गंगा प्रदूषण के अधिकारियों का घेराव करेंगे।

Related posts

Leave a Comment