गंगा डिग्री कॉलेज ने उद्घाटन मुकाबला जीता

प्रयागराज। गंगा डिग्री कॉलेज ने सीएवी इंटर कॉलेज को 88 रन से हराकर अभ्युदय यूथ प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया।

सीएवी कॉलेज मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में गंगा डिग्री कॉलेज ने 35 ओवर में 236 रन (विवेक सिंह 52, मोहम्मद शारिब 35, आर्यन यादव 27, सुधांशु व दिलीप कुमार 22-22, मोहम्मद शहजाद 21 नाबाद, सृजल प्रकाश, माही व आदित्य कुमार तीन-तीन विकेट) बनाए। जवाब में सीएवी इंटर कॉलेज की टीम 30.2 ओवर में 148 रन (माही 86, आदित्य कुमार 15, विवेक सिंह 3-21, अंकित कुमार 3-24) पर सिमट गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन आरटीओ विभाग के पर्यवेक्षक वाईपी सिंह ने किया।

Related posts

Leave a Comment