गंगा टाउन श्रेणी में प्रयागराज को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ

गंगा टाउन श्रेणी में प्रयागराज को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ
प्रयागराज ।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के दौरान नगर निगम प्रयागराज द्वारा नगर को स्वच्छ बनाये जाने हेतु कराये गए उत्कृष्ट कार्य तथा गंगा टाउन कैटेगरी में नगर को स्वच्छ बनाये रखने हेतु निर्धारित पैरामीटर के अनुसार कराये गए उत्कृष्ट कार्य में प्रयागराज को राष्टीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है,  दिनांक 11 जनवरी 2024 को आवासन एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत मंडपम नयी दिल्ली में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा प्रयागराज के महापौर  उमेशचन्द्र गणेश केसरवानी एवं नगर आयुक्त प्रयागराज  चन्द्र मोहन गर्ग को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं प्रयागराज द्वारा स्वच्छता के सम्बन्ध में कराये गए अभूतपूर्व कार्य की सराहना की गयी। इस अवसर पर  नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश  ए०के० शर्मा जी एवं निदेशक स्थानीय निकाय डा0 नितिन बंसल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महापौर प्रयागराज द्वारा अपने संबोधन में उक्त पुरस्कार प्रयागराज की जनता को समर्पित करते हुए कहा गया की नगर निगम प्रयागराज के साथ-साथ प्रयागराज का प्रत्येक नागरिक शहर को स्वच्छ बनाये जाने को लेकर कृत संकल्पित है। 2025 में प्रयागराज में कुम्भ मेला का आयोजन होना है जिसके दृष्टिगत नगर निगम प्रयागराज एवं शहर के प्रत्येक नागरिकों द्वारा स्वच्छ कुम्भ स्वच्छ प्रयागराज के आयोजन हेतु अत्यधिक प्रयास किया जायेगा, जिससे प्रयागराज को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हो सके, वहीं नगर आयुक्त  चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा प्रयागराज में अपने कार्यकाल के इस अवधि में प्रयागराज के नागरिकों एवं शहर की संस्थाओं द्वारा दिये गये सहयोग पर प्राप्त होने वाली इस उपलब्धि के लिए बघाई दी गयी है।

Related posts

Leave a Comment