गंगा-गुरूकुलम् विद्यालय में रोटरी इंटरेक्ट क्लब का इंडक्शन कार्यक्रम

प्रयागराज। गंगा गुरूकुलम विद्यालय के प्रांगण में रोटरी प्रयागराज तथा रोटरी मिडटाउन के तत्वाधान में ’इंटरेक्ट क्लब का इंडेक्शन कार्यक्रम’ का आयोजन आज किया गया। क्लब द्वारा नामित विद्यालयों में महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर, गंगा गुरूकुलम विद्यालय, संस्कार इंटरनेशन स्कूल, पतंजलि ़़़़ऋषिकुलम तथा एल.डी.सी. विद्यालय के छात्रों ने अपने प्रधानाचार्याओं के साथ कार्यक्रम में प्रतिभागिता दिखाई। कार्यक्रम ’इमेजिन’ शीर्षक के अन्तर्गत अनेक सांस्कृतिक एवं खेल-कूद कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।  सर्वप्रथम जलपान और परस्पर मेल-मिलाप के साथ कार्यक्रम का आरम्भ हुआ। आगन्तुकों के सत्कार के पश्चात गंगा गुरूकुलम के विवेकानन्द प्रेक्षागृह में दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरम्भ हुआ।
गंगा गुरूकुलम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों- सभा अध्यक्ष श्री देश दीपक आर्या, इंटरेक्ट क्लब काॅर्डिनेटर  यशोवर्धन गुप्ता , अध्यक्ष सौरभ पुरी , चेयर पर्सन युवा पीढ़ी श्रीमती अमृता अग्रवाल, रोटरी क्लब सचिव डाॅ वंदना सिंह, प्रधानाचार्या एमपीवीएम श्रीमती अल्पना डे तथा सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए, रोटरी क्लब को समाज सेवा का मेरूदण्ड बताया। क्लब के आदर्श वाक्य के सेवा स्व से ऊपर के आधार पर क्लब को मित्रता, विश्व शान्ति, नैतिकता तथा मानव सेवा की मिसाल बताया।  इंटरेक्ट क्लब काॅर्डिनेटर रोटेरियन  यशोवर्द्धन ने बच्चों को समाज का अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया क्योंकि ये बच्चे ही देश के भावी कर्णधार हैं। अतः उन्हें अपने अंदर मानवता, नैतिकता और अनुशासन की भावना रखना अत्यन्त आवश्यक है।  यशोवर्द्धन ने सभा अध्यक्ष  देश दीपक आर्या और  सौरभ पुरी को पौधे देकर सम्मानित किया।
रोटरी क्लब प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन  विनायक टण्डन ने क्लब के सभी विद्यालयों के छात्रों से विचार-विमर्श किया और उन्हें सेवा भाव के लिए प्रेरित किया। रोटरी मिडटाउन के अध्यक्ष रोटेरियन  सौरभ पुरी ने बच्चों को सम्बोधित कर रोटरी क्लब का उद्देश्य मानवीय सेवा, विश्व शान्ति, मैत्री, नैतिक भावना तथा सद्भावना के निर्माण के लिए सभी का सहयोग वांछनीय बताया। अलंकरण समारोह का आरम्भ  देश दीपक आर्या के द्वारा सम्पन्न किया गया। तत्पश्चात युवा पीढ़ी के अध्यक्ष श्रीमती अमृता अग्रवाल ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को रोटरी क्लब की मानव कल्याण पर आधारित शपथ दिलवाई। क्लब के सहभागी स्कूलों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें गंगा गुरूकुलम विद्यालय ने रसाअमृत नृत्य नाटिका, ऋषिकुल विद्यालय ने नुक्कड़ नाटक, महर्षि पतंजलि की छात्रा ने योग, एलडीसी के छात्रों ने पानी बचाओं पर लघु नाटिका तथा संस्कार इंटरनेशनल के छात्राओं ने एक मनमोहक लोक नृत्य प्रस्तुत किया। सभी कार्यक्रमों ने सभा मेें उपस्थित लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के पश्चात श्रीमती मृगनयनी आर्या ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सबके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद इंटरेक्ट क्लब के बच्चों ने मैत्री खेल- वाॅलीवाल, डाॅजबाॅल, रस्साकसी और इंटिग्रा रेस इत्यादि में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में सवस्थ मैत्री, सहयोग और प्रेम की भावना संचार करते हैं, इसी उद्देश्य से रोटरी क्लब ने इंटरेक्ट क्लब की स्थापना की है।

Related posts

Leave a Comment