प्रयागराज । हरिहर गंगा आरती समिति रामघाट के द्वारा गंगा अभियान अवतरण दिवस गंगा दशहरा के पावन पर्व पर 23 वां गंगा महोत्सव का दस दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ महंत यमुना पुरी, शिवानंद पुरी एवं महापौर गणेश केसरवानी जी ने मां गंगा की महा आरती एवं पूजन अर्चन करके शुभारंभ किया और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां गंगा की धारा मानव कल्याण की जीवनधारा है इसलिए इस अमृत धारा को हम सभी को मिलकर अविरल और निर्मल बनाए रखना होगा ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने उपस्थित गंगा भक्तों को गंगा की स्वच्छता को लेकर संकल्प दिलाया तत्पश्चात सुप्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्रा ने किया और आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रमोद पांडे, लालजी यादव ,संजय कुमार, मिठाई लाल ,संजय मेहरोत्रा ,नरेंद्र कुमार मौर्या, राजन शुक्ला, राजेश केसरवानी , विजय पटेल,अमर सिंह ,आयुष अग्रहरी, पार्षद मयंक यादव संजय कुमार ,अनूप भारतीय बलराज पटेल, सुनील केसरवानी, एवं सैकड़ों गंगा भक्त उपस्थित थे।