गंगा एक्सप्रेस बनाने वाली कम्पनी ने आम जनमानस का जीना किया दूभर

होलागढ़/ प्रयागराज।
मेरठ से प्रयागराज बन रही हाइवे में मिट्टी डालने वालों ने क्षेत्र के लगभग समस्त तालाबो में 20 से 30 फिट तक गहरा गड्ढा बनाकर मिट्टी निकाल रहे हैं जिससे तालाब मानक से ज्यादा गहरे होते जा रहे है आलम यह है की अगर इन तालाबों में जानवर या मनुष्य अगर चला गया तो जीवित निकल पाना असम्भव है जिन तालाबों का प्रधानों द्वारा मनरेगा द्वारा सुंदरीकरण करवाया गया था उन तालाबों की भी दुर्गति हो गई है इस प्रकार तालाबों के सुंदरीकरण में लाखों रुपए की बरबादी हो रही है सिर्फ होलागढ़ ग्राम सभा के तालाबों में करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है इसी क्रम में विकाश खंड के अंतर्गत मैरी चांटी सराय हरीराम जैसे प्रत्येक ग्रामसभा में मानक के विपरीत खुदाई कर तालाबों को मौत का तालाब बनाया जा रहा है।मिट्टी ले जा रही गाडियां क्षमता से अधिक मिट्टी भरकर रास्ते में मिट्टी गिराती हुई मिट्टी ले जा रही हैं सड़क पर गिरी हुई मिट्टी उड़कर आम जनमानस के घरों वा दुकानों में समा रही हैं राहगीरों का सड़क पार चलना दूभर हो गया है।आलम यह है कि जिधर देखो सिर्फ मिट्टी धूल ही दिख रही है जो उड़कर  लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है संबंधित अधिकारी मौन बने हुए हैं

Related posts

Leave a Comment