खोए मोबाइल की बरामती से पाने वाले लोगों में खुशी की लहर

अनिल कुमार त्रिपाठी

कौशांबी ! पुलिस अधीक्षक द्वारा वितरित किए गए गुमशुदा मोबाइल पाने से लोगों ने खूब पुलिस की सराहना की जनपद कौशांबी में विभिन्न लोगों द्वारा अपने खोए हुए कीमती मोबाइल फोन बरामद किए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी से प्रार्थना पत्र देकर मोबाइल बरामद करवाने का आग्रह किया था जिस पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी ने गभीरता लेते हुए खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया था जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह, छेत्रा अधिकारी प्रभारी सर्विलांस सेल व प्रभारी इंटलीजेंस विंग लगकर 25 अदद मो फोन जिसकी कीमत लगभग 2लाख 78 हजार 432 रु थी जिसे बरामद कर कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए वितरित किए गए अपने खोए मो पाकर शिवेंद्र प्रताप चरवा,संजुला कोतारी पश्चिम,देवेंद्र प्रताप सिंह सरसँवा महेंद्र कुमार, शिवराम आदि पच्चीस लोगों के चेहरे में मुस्कान देखने को मिली तथा पुलिस की प्रशंसा की।

Related posts

Leave a Comment