खेल मंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा चरण लॉन्च किया

खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने शनिवार को यहां खेलो इंडिया युवा खेलों का तीसरा चरण लांच किया जिनका आयोजन अगले साल 10 से 22 जनवरी तक किया जायेगा। तीसरे चरण में दो अतिरिक्त खेल साइक्लिंग और लॉन बॉल्स जुड़ जायेंगे। पूरे देश से 10 हजार से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे जिसमें 13 दिन में कुल 451 पदक दाव पर लगे होंगे। रीजीजू के अलावा असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी इस मौके पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में तीसरे चरण का शुभंकर, खिलाड़ियों की जर्सी, लोगो और थीम गान भी पेश किया गया। इस मौके पर शीर्ष एथलीट हिमा दास, स्वप्ना बर्मन और लवलीना बोरगोहेन भी मौजूद थीं।

Related posts

Leave a Comment