खेल प्रतियोगिताओं से बढ़ता है सौहार्द व भाईचारा – उज्जवल रमण सिंह

जादीपुर में क्रिकेट तो भगेसर में कबड्डी के विजेता खिलाड़ियों को सांसद ने बांटा पुरस्कार
कोरांव/ प्रयागराज। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं से युवाओं में सौहार्द तथा भाईचारा बढ़ता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रत्येक गांवो में होना चाहिए। यह बातें इलाहाबाद सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने विधानसभा कोरांव क्षेत्र के जादीपुर गांव में 29 अक्टूबर से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सोमवार को सायं 4 बजे के आसपास विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करने के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो तथा सिकरो की टीम के बीच बड़े ही रोमांचक तरीके से खेला गया। जिसमें सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो की टीम विजेता तो सिकरो गांव की टीम उपविजेता रही। आयोजन समिति की ओर से सांसद उज्जवल रमण सिंह ने विजेता टीम को 10 हजार नकद तथा उपविजेता टीम को 5 हजार नकद शील्ड व ट्राफी तथा प्रत्येक खिलाड़ियों को टी शर्ट देकर सम्मानित किया। आयोजन मंडल में प्रमुख रूप से शामिल रहे लोगों में एलके पठानिया, संरक्षक डॉ मनोज वर्मा, संयोजक योगेश सिंह, अध्यक्ष ब्रह्मा शंकर सिंह व बीपी सिंह प्रबंधक विद्या कोचिंग आदि ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इसी तरह भगेसर गांव में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच भगेसर डाड़ी व सोनौरी के बीच खेला गया। जिसमें डाड़ी भगेसर ने 42 अंक हासिल किया और सोनौरी टीम को महज 13 अंक से संतोष करना पड़ा। इस तरह डाड़ी भगेसर ने 29 अंक से सोनौरी टीम को पराजित कर दिया। यहां पर भी विजेता टीमों के खिलाड़ियों को सांसद उज्जवल रमण सिंह ने आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम को 5100 रुपए नकद तथा उपविजेता टीम को 3500 रुपए नकद मेडल व प्रत्येक खिलाड़ियों को घड़ी देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान संसद के साथ प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रामकृपाल कोल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललन सिंह पटेल, प्रमोद मिश्र पयासी, देवेंद्र सिंह पटेल, माशूक अली, रोहिणी पाल, किताब अली आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment