खेल को बढ़ावा देने लिए “क्रीडा” संस्था खिलाड़ियों को जागरूक करेगी-ज्ञानेन्द् कुमार

क्रीडा संस्था निर्धन निपुण खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से भी प्रोत्साहित करेगी-पवन जायसवाल
प्रयागराज।
प्रयागराज से उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश-विदेश में अपने क्षेत्र में पहचान बनाने के बाद खेल मे युवाओं महिलाओं एवं दिव्यांगों के साथ-साथ ग्रामीण खेल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जागरूक प्रोफेशनलस ने क्रीडा (KRIDA) संस्था का निर्मााण किया है।
खेली फार रूरल इण्डियनस डेवेलापमेन्ट एण्ड एडवांसमेण्ट संस्था पुण्यार्थ कार्य करेगी।क्रीडा संस्था निर्धन निपुण खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से भी प्रोत्साहित करेगी। प्रतिभा खोज के माध्यम से खेल सारथी स्कीम लान्च की जायेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने एवम एक शहर एक खेल की संकल्पना को साकार किया जायेगा।
मूलत: ये संस्था सीएसआर फण्डिंग  केन्द्र एवम राज्य द्वारा वित्तपोषित खेल योजनाओं की प्रोत्साहित करेगी ताकि योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुच सकें यद्यपि कीडा के प्रवर्तक अपने संसाधनों से भी अखिल भारतीय स्तर पर खेल एवम कीड़ा शिक्षा का प्रचार प्रसार करेंगे।
खेल में रूचि रखने वाले आम जन इस संस्था की वेबसाइट से अपने आपको जोड़ सकते है। संस्था के लोगों ज्ञानेन्द्र कुमार, दीपक दूबे,सिद्धार्थ भार्गव, मनीष वर्मा,पवन जायसवाल और स्मिता कुमारी द्वारा संस्था की वेबसाईट का भी शुभारम्भ  किया गया है।

Related posts

Leave a Comment