खुलेआम घूम रहा लूट का आरोपी,पुलिस पकड़ने में नाकाम

लालगोपालगंज  ।  नवाबगंज थाना अन्तर्गत  कुछ रोज पहले कारित हुई लूट की घटना में छानबीन के बाद पुलिस ने केश तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों पर कार्यवाही नही हुई वह खुलेआम घूम रहे है। वही पीड़ित ने पुलिस पर तहरीर बदलने का भी आरोप  लगाया है । दानियालपुर निवासी एक युवक पर हमला करते हुए आरोपी उसके गले की चैन लूट ले गए थे बाद में भुक्तभोगी युवक नवाबगंज थाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया था ।  पुलिस के जाच में लूट की घटना सही साबित होने पर केश तो दर्ज कर लिया गया लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नही कर सकी लूट के आरोपी खुलेआम घूमकर पुलिसिया एकबाल पर सवाल खड़ा कर रहे है।

Related posts

Leave a Comment