खास पोशाक में रथ पर सवार योगी: गोरखपुर में निकली विजय शोभायात्रा; उमड़ा आस्‍था का सैलाब

मुख्‍यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत योगी आदित्‍यनाथ की अगुवाई में गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर से भव्‍य विजय शोभायात्रा निकली है। इस दौरान सीएम योगी खास पोशाक में रथ पर सवार हैं। शोभायात्रा में आस्‍था का सैलाब उमड़ता दिख रहा है। सुबह से चल रहे अनुष्‍ठानों के तहत सीएम योगी ने मां भगवती के नौ स्‍वरूपों की प्रतीक 9 कन्‍याओं और बटुक के पांव पखारकर कन्‍या पूजन किया। दोपहर बाद वह अपनी खास पोशाक में निकले। उन्‍होंने मुख्‍य मंदिर के अलावा, भीम सरोवर, गोशाला, पवित्र धूना और अन्‍य मंदिरों का दर्शन कर परम्‍परागत अनुष्‍ठानों को पूरा किया। शाम को उनकी अगुवाई में निकली विजय शोभायात्रा के लिए श्रद्धालुओं का उत्‍साह देखते ही बनता है। सीएम रथ पर सवार हैं।  गोरखनाथ से रामलीला मैदान तक की सड़क पर इस वक्‍त हर तरफ भक्‍तों की भीड़ नज़र आ रही है।सीएम योगी विजय रथ पर सवार हो तुरही, नगाड़े और बैड बाजे की धुन के बीच गोरखनाथ मंदिर से शोभायात्रा के लिए निकले हैं। यह शोभायात्रा मंदिर से लगभग एक किलोमीटर दूर मानसरोवर मंदिर होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। वहां रामलीला के मंच से सीएम का सम्‍बोधन होगा। इसके बाद मंदिर के दिग्विजयनाथ स्‍मृति भवन में प्रसाद वितरण और अतिथि भोज कार्यक्रम होगा। इसमें सर्वसमाज के लोग शामिल होंगे।इसके पहले सोमवार की देर रात गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत पात्र पूजा हुई। परम्‍परा के तहत संत जनों ने पात्र देवता के रूप में गोरक्षपीठाधीश्वर की पूजा की।

Related posts

Leave a Comment