प्रयागराज । कांफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने व्यापारियों और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मध्य आ रही समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया।
मौजूद एसीएफ संजय पांडे एवं अभिहित अधिकारी श्रीमती ममता चौधरी ने व्यापारियों से कहा कि सर्वप्रथम अगर वह खाद्य वस्तु का व्यापार करते हैं तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन अथवा लाइसेंस जो उनके लिए आवश्यक हो उसे अवश्य ले लें। व्यापारियों को अब लाइसेंस लेने के लिए अपने कागजात लेकर विभाग आने की आवश्यकता नहीं है वह रजिस्ट्रेशन लाइसेंस नया अथवा नवीनीकरण के लिए विभाग के पोर्टल एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वतः कर सकते हैं। फिर भी कोई समस्या हो तो हमारे क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी से अथवा कार्यालय से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सुविधा केन्द्र से भी आवेदन कर सकते हैं।
एक प्रश्न के जवाब में अधिकारियों ने बताया कि ऐसे वस्तु जिसका निर्माता कोई और है उसे बेचने पर अगर व्यापारी के पास बिल मौजूद है तो व्यापारी के साथ निर्माता को भी पार्टी बनाया जाता है।
एक्सपायर हो चुके खाद्य पदार्थ के विषय में बताया कि ऐसे पदार्थों को नष्ट किए जाने तक, एक अलग जगह रखा जाना चाहिए जहां पर इस बात का संकेत भी हो कि वह स्थान खराब पदार्थों को रखने के लिए निर्धारित है। इसका एक रजिस्टर भी दुकान पर मौजूद होना चाहिए।
अधिकारियों ने कहा कि फूड लाइसेंस का कागज को अपनी दुकान पर ऐसी जगह लगाना आवश्यक है जहां से वह दिखाई दे सके। उन्होंने उन्होंने यह भी कहा कि खाद्य वस्तु में मिलावट पर जेल की सजा का प्रावधान है अतः बेचने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि वह मिलावट की वस्तु ना हो साथ ही वस्तु पर दिए निर्देशों के अनुसार ही उनका स्टोरेज करें।
नवीनीकरण पर लगने वाले ₹100 प्रतिदिन के शुल्क के जवाब में अभिहित अधिकारी श्रीमती ममता चौधरी ने कहा की यह एक्ट के प्रावधान में है फिर भी हम आपकी बात को उच्च अधिकारी एवं सरकार तक पहुंचाएंगे ताकि इसमें व्यापारी को राहत मिल सके।
कैट प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने कहा कि क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी का व्यवहार व्यापारियों के प्रति सौहार्दपूर्ण होना चाहिए और अज्ञानता वर्ष की गई गलती को सुधारने के उपाय से भी अवगत कराना चाहिए।
गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी ने कहा की व्यापार सरकार के कानूनों के अंतर्गत नियम पूर्वक किए जाएं और विभाग इस बात का ध्यान रखें कि व्यापारी का उत्पीड़न ना हो।
प्रशासन विभाग के अधिकारी एसीएफ संजय पांडे जी एवं अभीहित अधिकारी श्रीमती ममता चौधरी ने कहा कि व्यापारियों के मध्य की विभाग के प्रति व्यापारियों के मध्य जो छवि है उसे सुधारने के लिए इस तरह की बैठक का आयोजन अब निरंतर किया जाता रहेगा और जो समस्याएं व्यापारी एवं उनके प्रतिनिधि हमारे समक्ष रखे हैं उसे हम उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे जिससे कि व्यापार करना आसान हो सके।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से कैट प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष विभु अग्रवाल उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिव विशाल गुप्ता गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी, खाद्य तेल व्यवसाई संघ के अध्यक्ष लालजी केसरवानी अतिरिक्त आशीष केसरी आशुतोष गोयल अंशुल अग्रवाल दिनेश केसरवानी अजय गुप्ता राजेश अग्रवाल पीयूष किराना वाले अरुणेश जयसवाल आशीष अग्रवाल सौरभ अग्रवाल मनीष केसरवानी रोचक वार्ष्णेय, बाबा अभय अवस्थी आदि तमाम व्यापारी उपस्थित थे । विभाग की ओर से एसीएफ संजय पांडे मंडली खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश यादव अभिहित अधिकारी ममता चौधरी एवं अनेक खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।