खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में बड़ी खरीदारों की भीड़

प्रयागराज ।परेड मैदान त्रिवेणी मार्ग प्रयागराज में खरीदारों व जनता की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली । प्रदर्शनी में आने वाले दर्शकों को कोविड-19 नियम का पालन करने फेस मास्क लगाने व हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी किया गया । प्रदर्शनी में देश के कोने-कोने से आए ग्रामोद्योग इकाईया अपने अपने उत्पादों के साथ भाग ले रही हैं। महिलाओं को रेशम की साड़ियां तथा सिले सिलाए परिधान खूब भा रहे हैं। माघ मेले में लगे सहारनपुर के फर्नीचरो की भी खूब बिक्री हुई। यह प्रदर्शनी दिनांक 20 फरवरी 2022 दिन रविवार को समाप्त हो रही है प्रदर्शनी के सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रीमती मुक्ति शर्मा, संगीत गायिका प्रयाग संगीत विद्यालय, प्रयागराज द्वारा एक मधुर संगीत संध्या प्रस्तुत की गई जिसे दर्शकों / श्रोताओं द्वारा खूब पसंद किया गया। इस अवसर पर मंडली ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज  राम औतार यादव, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक  राकेश मोहन गुप्ता आकाश त्रिपाठी,  सोनी व  अनुज द्विवेदी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment