भारत का न्यूजीलैंड दौरा समाप्त हो चुका है। टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की। वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। टी20 और वनडे सीरीज के दो-दो मैच बारिश से बाधित रहे। ऐसे में दोनों सीरीज में सिर्फ एक-एक मैच से ही फैसला हुआ। इस दौरे पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फ्लॉप रहे। पंत टी20 वर्ल्ड कप से पहले से ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के बाद वनडे सीरीज में भी खराब प्रदर्शन के बाद उन पर तलवार लटक रही है।