खदान के गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत, दो को बचाया

प्रयागराज। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी गांव में रविवार दोपहर घर से बच्चों के साथ खदान के गड्ढे में नहाने गई आठ वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। जबकि हादसे के समय दो बच्चों को डूबने से बचा लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पानी से बाहर निकलवाने के बाद परिजनों को अन्तिम संस्कार के लिए शौप दिया।
शंकरगढ़ के कपारी गांव निवासी नागनाथ की आठ वर्षीय बेटी छोटी रविवार दोपहर गांव के बच्चों के साथ खदान के गड्ढे में भरे पानी में नहाने गई। जहां नहाते समय अचानक तीन बच्चे गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। वहां गड्ढे के बाहर खड़े बच्चों ने शोर मचाया तो गांव के लोग पहुंचे और दो बच्चों को बचाने में कामयाब हो गए। जबकि छोटी 8वर्ष गहरे पानी में समा गई। उधर ग्रामीणों की सूचना पर शंकरगढ़ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और गोताखोर लगाकर बच्चे के शव को बहार निकलवाया। पुलिस ने परिवार वालों की आग्रह पर शव का पंचनामा करके वगैर पोस्टमार्टम के ही अन्तिम संस्कार के लिए शौप दिया।
पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि शंकरगढ़ क्षेत्र में खदान के गढ्ढे में भरे पानी में कपारी गांव के बच्चे नहा रहे थे। इस बीच तीन बच्चे डूबने लगे तो गांव वालों ने दो बच्चों को बचा लिया। लेकिन एक बच्ची गहरे पानी में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को बाहर निकवाया गया और परिजनों को अन्तिम संस्कार के लिए दे दिया गया। परिवार के लोग पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे।

Related posts

Leave a Comment