प्रयागराज। बसंत पंचमी की पावन बेला पर 1921 में स्थापित सारस्वत खत्री पाठशाला ने अपने शताब्दी वर्ष में पदार्पण किया। इसको अविस्मरणीय बनाने के लिए शताब्दी वर्ष के उद्घाटन समारोह ‘शतोत्सव’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए सर्वप्रथम चरित्र निर्माण की आवश्यकता है। क्योंकि चरित्र वह ज्योति है, जो सभी रोशनियों के बुझ जाने पर भी दैदीप्यमान रहती है। विशिष्ट अतिथि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवाॅ के कुलपति डाॅ. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूल तत्व है। इस अवसर पर टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर माँ शारदा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की।
सारस्वत खत्री पाठशाला सोसायटी के अध्यक्ष राजीव खन्ना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पाठशाला के सौवें वर्ष के प्रवेश में इस संस्था की नींव रखने वाले विभूतियों के योगदान और उनकी स्मृतियां साझा की तथा इसके सौ वर्षों की इस दीर्घकाल यात्रा को ‘शताब्दी यात्रा’ के रूप में पावर प्वाइण्ट प्रेजेटेशन द्वारा दिखाया गया।
इस अवसर पर सारस्वत खत्री पाठशाला सोसायटी से सम्बद्ध समस्त षिक्षण संस्थाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बसंत ऋतु का स्वागत करते हुए शिशु वाटिका के नन्हें-मुन्नों द्वारा बसंत बयार नृत्य की प्रस्तुति की गई। शिवचरणदास कन्हैयालाल इण्टर कालेज के विद्यार्थियों द्वारा बालिका शिक्षा को दर्शाती ‘द रियल मदर’ की सुन्दर प्रस्तुती की गई। एस.एस खन्ना महिला महाविद्यालय की छात्राओ द्वारा राधा-कृष्ण के पावन रूप को दर्शाता मनमोहक नृत्य बसंतोत्सव का प्रस्तुतीकरण किया गया। टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ‘अतुल्य भारत’ का मनोहारी प्रदर्शन किया गया, जिसमें नृत्यों के माध्यम से भारत के विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का सुन्दर प्रयास किया गया।
इस अवसर पर शतोत्सव 2020 स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। डाॅ. पीयूष रंजन अग्रवाल तथा मुख्य अतिथि पंकज मित्तल ने सारस्वत खत्री पाठशाला के समस्त सदस्यों को इस शतोेत्सव की बधाई दी। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र मे उनके योगदान की प्रशंसा की। सारस्वत खत्री पाठशाला के अध्यक्ष राजीव खन्ना एवं सचिव अमित खन्ना ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। सहायक सचिव शोहित खन्ना ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।