खड़ी ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइलों की चोरी 2 को किया गिरफ्तार

प्रयागराज।  अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज  अष्टभुजा प्रसाद सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी, अवैध तस्करी के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज श्रीमती सुनीता सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक  राजीव रंजन उपाध्याय थाना जीआरपी प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में उ0नि0  राजेश कुमार सिंह चौकी जीआरपी छिवकी थाना जीआरपी प्रयागराज मय पुलिस टीम के रेलवे स्टेशन प्रयागराज छिवकी पीएफ न० 1 के दक्षिण छोर हावडा इण्ड जंक्शन बोर्ड से 25 कदम दक्षिण दिशा से समय 06.45 बजे अभियुक्तगण (1) जाफर अली पुत्र स्वा० सहाजन नि० ग्राम सरैया (भागीपट्टी) गुप्तीगंज थाना केराकत जिला जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष (2) विजय यादव पुत्र स्व० जगदीश यादव नि० मुहल्ला पृथ्वीनाथ फाटक आजम पाड़ा अलीपुर भोगीपुरा थाना शाहगंज जिला आगरा उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
“नाम पता अभियुक्त
(1) जाफर अली पुत्र स्व0 सहाजन नि० ग्राम सरैया (भागीपट्टी) मुफ्तीगंज थाना केराकत जिला जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष
(2) विजय यादव पुत्र स्वा) जगदीश यादव नि० मुहल्ला पृथ्वीनाथ फाटक आजम पाड़ा अलीपुर भोगीपुरा थाना शाहगंज जिला आगरा उम्र करीब 27 वर्ष
“बरामदगी का विवरण”
(1) अभियुक्त जाफर अली उपरोक्त के कब्जे से (1) मु0अ0स0 35/24 धारा 379/411 IPC से सम्बन्धित एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल बीचो कम्पनी का हल्का बैगनी कलर जिसका IMEI ΝΟ (1) 861145062893012 (ii) 861148062893004 में (2) मु0अ0सं0 40/24 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल रेडमी कम्पनी का हल्का नीला कलर जिसका IMEI NO (1)
861721060733887 (ii) 861721060733895 तथा
(2) अभियुक्त विजय यादव उपरोक्त के कब्जे से (1) मु0अ0सं0 45/24 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल रेडमी कम्पनी का एन्ड्रायड रंग फिरोजी जिसका IMEI NO (1) 86025049949368 (ii) 860625049949384 तथा (2) मु0अ0सं0 49/24 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित एक अदद एन्ड्रायड जिओनी कम्पनी रंग नौला जिसका IMΕΙ ΝΟ (1) 359186762131035 () 355186767131038 बरामद हुआ।
कुल कीमती लगभग 71000/- रू० (इकहत्तर हजार रूपये)
*अपराध करने का तरीका
रेलवे स्टेशनों व चलती ट्रेन। खड़ी ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइलों की चोरी कर अनजान यात्रियों को अपनी मजबूरी बताकर बेचकर जो पैसा प्राप्त
होता है उससे अपने ऐशो आराम व नशा पत्ती का शौक पूरा करना।
• आपराधिक इतिहास
(1) मु0अ0सं0 35/24 धारा 379,411 IPC थाना जीआरपी प्रयागराज
अभियुक्त जाफर अली
(2) मु0अ0सं0 40/24 धारा 379/411 IPC थाना जीआरपी प्रयागराज
अभियुक्त विजय यावय
(1) मु0अ0स0 45/24 थारा 379/411 IPC थाना जीआरपी प्रयागराज
2) मु०अ०सं० 49/24 थारा 379/411 IPC थाना जीआरपी प्रयागराज (
“गिरफ्तार करने वाली टीम
(1) उ०नि०  राजेश कुमार सिंह (2) हे0कार अमित कुमार पाण्डेय चौकी जकी आरपी छिवकी थाना जीआरपी प्रयागराज चौकी जकीआरपी छिवकी थाना जीआरपी प्रयागराज (3) हे0का0 आनन्द कुमार चौकी जकीआरपी छिवकी खाना जीआरपी प्रयागराज (4) ASI  लाखन सिंह CIB RPF प्रयागराज

Related posts

Leave a Comment