प्रयागराज। फाफामऊ के गोहरी मोहनगंज में एक परिवार के चार सदस्यों के शवों का कड़ी सुरक्षा में अन्तिम सस्कार शम को फाफामऊ घाट पर कर दिया गया। इस दौरान वहां राजनीतिक रोटिंया सेकने के लिए सत्ता पक्ष समेत विभिन्न दलों के नेता पहुंचे।
फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी मोहनगंज में गुरुवार सुबह एक ही परिवार के ४ सदस्यों फूलचन्द्र ५०वर्ष पुत्र मिठाईलाल और उसकी पत्नी मीनू ४५वर्ष, १७वर्षीय बेटी सपना और १२वर्षीय बेटे शिव का शव पाया गया था। सभी की धारदार हथियार से हत्या करके अपराधी फरार हो गए। गुरूवार रात चारों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच चारों का शव कड़ी सुरक्षा में उसके आवास परिवार के लोग ले गए। मौके पर तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस का पहरा लगा हुआ था। परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर अंतिम संस्कार न करने पर अड़े हुंए थे। मौके पर मौजूद एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम सोरांव और सीओ सोरांव परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हुए थे। हालांकि किसी तरह परिवार के लोग तैयार हो गए। शाम को फाफामऊ घाटपर अन्तिम संस्कार कराया गया। परिवार के सदस्यों ने मुआबजे एवं आरोपितों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे।
इस दौरान वहां अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोरांव विधायक जमुना प्रसाद सरोज पहुंचे तो परिजनों की नाराजगी का सामना करना पड़ा । परिजनों ने उन्हें मौके से चले जाने के लिए कह दिया । इसके साथ ही साथ कई अन्य दलों के भी नेता मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने नामजद ११ आरोपियों में से ८ लोगों को हिरासत में लिया है। एक आरोपी कुलदीप महीनों से रीढ़ की हड्डी में चोट के चलते बिस्तर पर है। वहीं दो आरोपी मुम्बई में रह रहे हैं। हिरासत में लिये गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को जांच में कई अहम सुराग मिले हैं। मृतक फूलचंद के भाई की तहरीर पर फाफामऊ थाने में हत्या, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज हुआ है। पोस्टमार्टम में सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। दुष्कर्म की आशंका पर मां बेटी की स्लाइड भी सुरक्षित की गई है। मामले में डीआईजी ने फाफामऊ इंस्पेक्टर राम केवल पटेल और सिपाही सुशील सिंह समेत तीन पुलिस कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया है।