क्षेत्र के पुलिस जवान को मिला सिल्वर मेडल, प्रसन्नता

 प्रतापगढ़। गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र के धधुआगाजन के भी बहादुर पुलिस जवान को पुलिस प्रशंसा मेडल से नवाजा गया। इसकी जानकारी होने पर सोमवार को गांव तथा परिजनो मे खुशी देखी गई। गांव के समाजसेवी शिवाकांत द्विवेदी के पुत्र नवीन द्विवेदी वर्तमान मे लखनऊ मे पुलिस विभाग मे तकनीकी सेवाएं के तहत कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए मे तैनात है। नवीन को प्रदेश पुलिसिंग मे बेहतरीन सूचनाओ के आदान प्रदान तथा तकनीकी दिशाबोधन के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी मे आयोजित समारोह मे डीजीपी ओपी सिंह ने प्रशंसा के तहत सिल्वर मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। युवा पुलिसकर्मी को सम्मानित किये जाने के अवसर पर 112 डायल के एडीजी असीम अरूण भी मौजूद रहे। जानकारी होने पर सोमवार को परिजनो को लोगो ने मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं सौपी। नवीन के भाई संजीव द्विवेदी भी प्राध्यापक है। नवीन के सम्मान पर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा, साहित्यकार डा. नागेन्द्र अनुज, शायर अनूप प्रतापगढ़ी, अंजनी अमोघ, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मुरलीधर तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, हरिमोहन यादव, रामू मिश्रा, जीतेन्द्र तिवारी आदि ने इसे क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि ठहराया है। 

Related posts

Leave a Comment