प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी के इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने विधानसभा मेजा और कोंराव में व्यापक जनसंपर्क किया और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से भेंट किया इस अवसर उन्होंने जनसंपर्क करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता में होगी और मोदी और योगी के मार्गदर्शन पर चलकर इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र को विकास का मॉडल बनाऊंगा ।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि यमुना पार क्षेत्र में भाजपा इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी जी को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है इसके अलावा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री कविता त्रिपाठी ने नीरज त्रिपाठी के समर्थन में शहर दक्षिणी विधानसभा के नैनी क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की जनसंपर्क में प्रमुख रूप से सुधाकर पांडे राजेश केसरवानी, भगवत पांडे, बब्बूराम द्विवेदी, सत्यम शुक्ला, विक्रमादित्य मौर्य, राकेश पांडे ,राजन शुक्ला ,सितारा लाल दिलीप केसरवानी समर बहादुर सिंह राम जी मिश्रा मनोज मिश्रा आदि उपस्थित थे।