कनाडा के टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग के बाद विमान के अंदर का वीडियो सामने आया है, जिसमें क्रू मेंबर्स पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से निकालती नजर आ रही हैं। उन्हें जान बचाने के लिए जल्दी-जल्दी विमान से उतरने को कह रही हैं। क्रू मेंबर्स ने हिम्मत नहीं हारी, बल्कि पैसेंजर्स को आग में जलते विमान से निकलने में मदद की। फ्लाइट में 76 पैसेंजर्स और 4 क्रू मेंबर्स थे, जो मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहे थे। डेल्टा एयरलाइंस का CRJ-900 जेट प्लेन था, जो हादसे का शिकार हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बर्फीली हवाएं चल रही थीं और रनवे पर भी बर्फ जमा थी। इस वजह से आग ज्यादा भड़की नहीं।
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 ने भारतीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजकर 47 मिनट पर टोरेंटो के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन टोरंटो के पील एरिया में पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते समय विमान क्रैश हो गया। विमान के दोनों पंखों पर लगे फ्लैप फेल हो गए, जिस वजह से विमान स्किड हो गया और रनवे पर पलट गया। पलटते ही विमान में आग लग गई।
पायलट ने तुरंत ATC को हादसे के बारे में बताया और मदद भेजने की गुहार लगाई। हादसे की जानकारी मिलते ही इमरजेंसी रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। इमरजेंसी गेट से लोगों को रेस्क्यू किया गया और विमान में लगी आग बुझाई गई। घायलों को एयर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में पहुंचाया गया। 2 हेलीकॉप्टर और 2 क्रिटिकल केयर ग्राउंड एंबुलेंस ने मिलकर घायलों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।बता दें कि कनाडा सरकार ने हादसे की जानकारी मिलते ही घायलों का कुशलक्षेम जानने के लिए अपनी टीम भेजी। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को हादसे की जांच कराने के आदेश दिए। प्राथमिक जांच में हादसे का कारण बर्फीले तूफान और फ्लैप फेलियर को माना जा रहा है, फिर भी हादसे की जांच रिपोर्ट जल्द सौंपने के निर्देश हैं। फ्लैप एक्चुएटर फेलियर (FAF) तूफानी हवाओं के कारण होने की आशंका है। परिवहन सुरक्षा बोर्ड (TSB) हादसे की जांच करेगा। अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) की मदद जांच करने के लिए ली जाएगी।