प्रयागराज : नैनी क्षेत्र के हथिगन कर्मा स्थित क्रिस्टी मेमोरियल स्कूल एण्ड काॅलेज का चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं क्रिसमस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न सास्कृतिक प्रस्तुति दी गई एवं डान्स इण्डिया डान्स के साईनिंग स्टार कमलेश पटेल ने चुनौतीपूर्ण डान्स की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि शुआट्स के प्रति कुलपति (शैक्षिक) प्रो.ए.के.ए. लाॅरेन्स थे जबकि पूर्व विधायक राजबली जैसल, बिशप मोरीस एडगर दान एवं इंसपेक्टर घूरपुर बैकुण्ठ राय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅलेज चेयरमैन विनोद बी. लाल ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। वाईस चेयरमैन डा. (श्रीमती) षान्ति वी. लाल ने कहा कि इस स्कूल की स्थापना परमेश्वर के आशीष से उनकी योजनानुसार हुई जो गुणवत्तापरक शिक्षा एवं नैतिक मूल्यों के माध्यम से बच्चों के भविष्य को संवारने में निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उ0प्र0 मुख्यमंत्री, किसानों, सरहद के जवानों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए परमेश्वर से प्रार्थना कि ताकि देश व प्रदेरूा में समृद्धि बनी रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों द्वारा कलरफुल गुब्बारे एवं सफेद कबूतर उड़ाकर शान्ति का संदेश दिया गया।
विनोद बी. लाल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को शाॅल पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्कूल की स्थापना की गई थी और काॅलेज का शत-प्रतिशत परिणाम इसके उद्देश्य की पूर्ति कर रहा है।
मुख्य अतिथि प्रो0 ए.के.ए. लाॅरेन्स ने सभी बच्चों को क्रिसमस की बधाई देते हुए उनकी प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए गहन अध्ययन व कड़ा अनुशासन अत्यन्त आवश्यक है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गास्पेल बेल कक्षा पांच एवं छः के बच्चों ने, प्रार्थना नृत्य कक्षा नौ एवं दस के बच्चों ने, क्रिसमस इव डान्स नर्सरी के बच्चों ने, क्राईस्ट बियररर्स डान्स एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने प्रस्तुत किया। इस क्रम में कक्षा नौ व दस के बच्चों ने केरल का फोल्क डान्स प्रस्तुत किया तथा एक व दो के बच्चों ने रैपिड मूवर्स नृत्य की प्रस्तुति दी। आठ, नौ व दस के बच्चों ने राजस्थानी घूमर डान्स की प्रस्तुति दी। कक्षा सात व आठ के बच्चों ने फोल्क फ्यूजन डान्स के माध्यम से अनेकता में एकता को प्रदर्षित किया। कक्षा तीन व चार के बच्चों ने ‘न काटो मुझे’ गीत द्वारा पेड़ों को न काटने तथा पर्यावरण बचाने की अपील की। इसी प्रकार बार्बी डान्स, गढ़वाली डान्स, झारखंड का परंपरागत नृत्य, उत्तराखंड फोल्क डान्स, गाॅस्पल बेल, तारे जमीं पर नृत्य की प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गयी। बच्चों ने यीशु मसीह के जन्म पर आधारिक नाटक का मंचन भी किया। कार्यक्रम में डान्स इंडिया डान्स के शाईनिंग स्टार कमलेश पटेल ने अपाहिज होने के बावजूद चुनौतीपूर्ण प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि यदि दृढ़ विश्वास है तो कोई भी चीज असंभव नहीं होती।
इस अवसर पर हथिगन प्रधान दीपक द्विवेदी, पूर्वाखास प्रधान शकील, प्रधानाचार्य मेरीन ओमेन ग्रेस, उप प्रधानाचार्य नेहा पीताम्बर, मैनेजर कमल मसीह, इंजी0 अंकुश वी. लाल, विशाल सहित, शिक्षकगण, छात्र-छात्रायें व भारी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे।