क्रिकेट मैच मे उपजा विवाद, दो घायल-एक रेफर

प्रतापगढ़। उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे चौहान जरियारी गांव के समीप बाग मे हो रहे क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्ष आपस मे भिड़ गये। खेल के दौरान लड़को के आपसी विवाद को कुछ लोगों ने समझाबुझाकर हल कर दिया था। बुधवार की शाम एक पक्ष की ओर से आरोपी लाठी डंडे से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर जाकर हमलावर हो गये। मारपीट की घटना मे जरियारी पूरे चौहान गांव के सददाम 15 पुत्र मो. इसराइल तथा दूसरे पक्ष के राजेन्द्र यादव 16 पुत्र समर बहादुर घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को इलाज के लिए सांगीपुर सीएचसी ले आई। यहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने एक पक्ष के गंभीर रूप से घायल सददाम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गुरूवार को दोनो पक्षो की ओर से कोतवाली मे तहरीर दी गई। इस बाबत कोतवाल का कहना है कि तहरीर मिली है जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment