प्रयागराज । अमर क्रांतिकारी श्रद्धांजलि ग्रुप प्रयागराज के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क मुट्ठीगंज में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की 114 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ग्रुप के अध्यक्ष राजेश केसरवानी ने कहा कि क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी का जन्म मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के भावंरा ग्राम में हुआ था उन्होंने अपना जीवन मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए बलिदान कर दिया उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद वास्तव में क्रांति की मशाल की धधकती हुई ज्वाला थे और अंग्रेजी सरकार इनके नाम से घबराती रही थी और 27 फरवरी 1931 को अल्फ्रेड पार्क (चंद्रशेखर आजाद पार्क )में अंग्रेजों से लड़ते हुए उन्होंने अपने आप को गोली मारकर मातृभूमि के चरणों में बलिदान दे दिया
उन्होंने इस अवसर पर भारत माता के अमर सपूत बाल गंगाधर तिलक जी को भी उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर याद किया और नमन किया
कार्यक्रम के संयोजक अभिलाष केसरवानी रहे
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में किशन चंद्र जायसवाल, पूजा जोगी, रजनीकांत श्रीवास्तव , अजय अग्रहरि, विकास चौरसिया, सरदार पतिबिंदर सिंह, राजू विश्वकर्मा, विवेक त्रिपाठी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की