क्या केएल राहुल आखिरी वनडे में इन 3 खिलाड़ियों को देंगे डेब्यू का मौका?

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में कप्तान केएल राहुल तीसरे वनडे में बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। इनमें से तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो आज डेब्यू भी कर सकते हैं। बता दें, भारत ने पहला वनडे 10 विकेट के बड़े अंतर से जीता था तो वहीं दूसरे वनडे में मेजबानों को 5 विकेट से धूल चटाई थी। आखिरी वनडे में दीपक चाहर एक बार फिर गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं, साथ ही कप्तान एशिया कप से पहले लय हासिल करने की कोशिश करेंगे।फरवरी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे केएल राहुल के पास एशिया कप से पहले अपनी लय हासिल करने के लिए तीन मौके थे। पहला मौका उन्होंने ओपनिंग ना करके गंवा दिया, वहीं दूसरे मुकाबले में जब वह पारी का आगाज करने उतरे तो मात्र 1 के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में आज अगर राहुल बड़ा स्कोर करते हैं तो वह उनके और टीम के लिए राहत की खबर होगी।पहले वनडे में मैच विनिंग परफॉर्मेंस देने वाले दीपक चाहर जब दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में नहीं थे तो हर कोई हैरान था। फैंस को चिंता सताने लगी थी कि क्या वह फिर चोटिल हो गए हैं? मगर ऐसा कुछ नहीं है। चाहर को दूसरे वनडे के लिए आराम दिया गया था, ऐसे में वह आज खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी मुकाबले में वापस प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं। वहीं एशिया कप से पहले टीम मैनेजमेंट जरूर आवेश खान को भी एक मौका देना चाहेगी।इनके अलावा कप्तान केएल राहुल आज ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी और शहबाज अहमद को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। अगर इन तीन खिलाड़ियों को जगह मिलती है तो गायकवाड़ धवन की जगह पारी का आगाज कर सकते हैं, वहीं शहबाज अहमद कुलदीप यादव या अक्षर पटेल की जगह टीम में आ सकते हैं। रही बात राहुल त्रिपाठी की तो उन्हें मिडिल ऑर्डर में किसी भी बल्लेबाज की जगह मौका दिया जा सकता है।जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग XI – शिखर धवन/ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, शुभमन गिल, ईशान किशन/राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल/शहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज/आवेश खान

Related posts

Leave a Comment