कौड़िहार में ग्रामीणों की स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर भाजपाइयों ने बाटा मास्क

कौड़िहार। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बचाव के लिए सभी अपने अपने तरीके से सहयोग व योगदान कर रहे हैं इसी क्रम में कौड़िहार कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरित किया। मण्डल अध्यक्ष कौड़िहार राजू पाल ने कहा कि हर संकट की घड़ी में हमारी पार्टी व कार्यकर्ता आप सभी के साथ हैं हम संकट से डटकर मुकाबला करेंगे।वहीं दूसरी ओर भाजपा मण्डल मंत्री ऋतु राज पाण्डेय ने कहा कि आप सभी अपने घरों पर रहें लाकडाउन का पालन करें।सभी आवश्यक वस्तुएं फल,सब्जी,दूध,दवाएं की दुकानें खुली रहेंगी।अफवाहों से बचने की आवश्यकता है। मास्क वितरण अभियान में मण्डल अध्यक्ष राजू पाल(डॉक्टर),मण्डल मंत्री ऋतु राज पाण्डेय, डॉआर.के.पोडवाल,बूथ अध्यक्ष आशीष मिश्रा,आदि लोग रहे।

Related posts

Leave a Comment