अनिल कुमार त्रिपाठी
कौशांबी ! कौशांबी जिले की एसओजी टीम ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 लाख रुपए कीमत के गांजा की बरामदगी की है बरामद गांजा का वजन 170 किलो बताया जाता है पुलिस ने गांजा तस्करी में लगे लोगों के कब्जे से एक कार भी बरामद की है पुलिस ने गांजा बरामद करने के बाद लिखा पढ़ी कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के कुशल निर्देशन में गाँजा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में 04 अभियुक्तो को एसओजी पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार में 170 किलो गाँजा पुलिस ने बरामद किया है बरामद गांजा की कीमत लगभग 35 लाख बताई जाती है
बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपी अंतरप्रांतीय गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य हैं और इस गिरोह का एक सदस्य छत्तीसगढ़ में 5 दिन पहले गांजा तस्करी में पकड़ा गया था सूत्र बताते हैं कि गांजा तस्कर छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर कौशांबी के लिए निकले थे लेकिन एसओजी पुलिस को भनक लग गई और गांजा तस्कर पुलिस के गिरफ्त में आ गए हैं
गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य इसके पहले इलाहाबाद में भी बड़ी तादात में गांजा के साथ पकड़े जा चुके हैं पकड़े गए चारों आरोपियों को पुलिस ने लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है एसओजी पुलिस की इस कार्रवाई के बाद गांजा तस्करों में हड़कंप मचा है