कौशाम्बी! कौशांबी डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने होम कवारेंटीन की हकीकत जानने के लिए ग्रामीण क्षेत्र का भृमण किया।
डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने मंझनपुर ब्लॉक के चक हिंगुई ,सरसँवा ब्लॉक के कोलुहा गाँव का निरिछण किया।इन गांवों में कोरोना पाजटिव मिले हैं।डीएम एसपी के आदेस पर कोलुहा गांव को पश्चिम शरीरा थाना प्रभारी राजेश सिंह ने सील करवा दिया है।जिसमे बाहरी लोगों को आने जाने को प्रतिबंधित कर दिया गया।प्रशाशन ने इन गांवों की गलियों में घूम कर लोगों को अपने घर मे रहने का निर्देश दिया है।तथा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।इसी प्रकार बसुहार गांव को भी थाना प्रभारी सराय अकिल विजय विक्रम सिंह ने सील करवा कर बाहरी लोगों का आना जाना बंद करवा दिया गया है।यहाँ भी कोरोना पाजटिव केश मिला है।लगातार कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशाशन की चिंता बढ़ गई है।