महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में दिल्ली की पांच विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी तो सभी फैंस हैरान रह गए। आईपीएल और डबल्यूपीएल में हर टीम अधिकतम चार ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं, लेकिन दिल्ली की महिला टीम ने पहले ही मैच में पांच विदेशी खिलाड़ियों को मौका दिया और पांचवीं खिलाड़ी ने कमाल कर दिया। तारा ने पांच विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
डबल्यूपीएल के नए नियम ने दिलाया मौका
डबल्यूपीएल के नियम आईपीएल से थोड़े अलग हैं। इस लीग में हर फ्रेंचाइजी पांच विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है, लेकिन इनमें से एक खिलाड़ी एसोसिएट देश की होनी चाहिए। एसोसिएट देश उन्हें कहते हैं, जो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते। तारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अमेरिका के लिए खेलती हैं, जो एसोसिएट देश है। इसी वजह से उन्हें यह मैच खेलने का मौका मिला। दिल्ली की टीम ने पहले मैच में कप्तान मेग लेनिंग, मारिजाने कैप, एलिस कैप्सी और जेस जॉनसन को विदेशी खिलाड़ी के रूप में खिलाया। वहीं, तारा नॉरिस पांचवीं विदेश खिलाड़ी और एसोसिएट खिलाड़ी के रूप में यह मैच खेलीं।तारा नॉरिस ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। चार ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लेने वाली तारा ने एलिस पेरी, दिशा कसत, ऋचा घोष, हीदर नाइट और कनिका अहूजा को अपना शिकार बनाया। तारा की शानदार गेंदबाजी के चलते आरसीबी की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच पाई।