कोहली IPL 2022 में 7 बार सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले इकलौते खिलाड़ी

आइपीएल 2022 में विराट कोहली ने सिर्फ दो बार ऐसी पारी खेली जिसे याद किया जा सकता है, लेकिन ज्यादार मौकों पर उन्होंने अपनी टीम को साथ ही अपने क्रिकेट फैंस को निराश ही किया। एक ऐसा ही मैच क्वालीफायर 2 भी रहा क्योंकि उन्होंने इस अहम मैच में अपनी टीम के लिए वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। राजस्थान रायल्स के खिलाफ कोहली ने 8 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के की मदद से 7 रन बनाए और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने उनका कैच पकड़ा। आइपीएल 2022 में विराट कोहली पहले और एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो सात बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए। राजस्थान के खिलाफ भी वो सिंगल डिजिट स्कोर यानी 7 रन पर आउट हुए। इससे पहले वो 5,1,0,0,9,0 पर यानी छह बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए थे। कोहली ने इस सीजन में अब तक 16 मैच खेले हैं इसमें से 7 मैचों में उनके साथ ऐसा हुआ जब वो 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाए। इस सीजन में वो तीन बार गोल्डन डक पर भी आउट हुए। आइपीएल 2022 में 16 मैचों में विराट कोहली ने दो अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की और उनका बेस्ट स्कोर 73 रन रहा। इस सीजन में अगर विराट कोहली के औसत की बात करें तो वो काफी खराब रहा और 16 मैचों में उनका औसत 22.73 का रहा। विराट का स्ट्राइक रेट भी निराश करने वाला रहा और उन्होंने 115.99 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए। 16 मैचों में  विराट कोहली ने 32 चौके व 8 छक्के लगाए। इस सीजन में विराट कोहली की सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही कि वो आइपीएल में 6500 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने।

Related posts

Leave a Comment