कोहली ने 100वें टेस्ट की पहली पारी को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा- अब अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना होगा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने मोहाली में अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 45 रन बनाए, लेकिन वो अपने इस स्कोर को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। उम्मीद की जा रही थी कि इस खास मौके पर विराट कुछ खास करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली ने अपने सौवें टेस्ट मैच के बारे में कहा कि जब वो मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तब काफी बेचैन थे और पहले पहले टेस्ट मैच की तरह से नर्वस भी थे। पहली पारी में शतक नहीं बना पाने को लेकर वो ज्यादा चिंता में नहीं दिखे और कहा कि उनका मानना है कि वो अच्छा खेल रहे हैं। विराट कोहली से जब पूछा गया कि कि बड़ी पारी नहीं खेल पाने के कारण क्या वह अपनी प्रक्रिया में बदलाव करना चाहते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि मेरी तैयारी वैसी ही है जैसी हमेशा रही है। जब तक मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, मुझे चिंता नहीं है । हम रिकार्ड और उपलब्धियों को लेकर उतावले रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगा मानो मेरा पहला टेस्ट है। मुझे बेचैनी हो रही थी और काफी नर्वस भी था। उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि अब अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदलना होगा उन्होंने कहा कि मेरी शुरूआत अच्छी थी और इस तरह से आउट होने का मुझे दुख है। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और इस तरह से आउट होने के बाद बतौर बल्लेबाज निराशा होती है। हमारी कोशिश हमेशा बड़ी पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की रहती है। विराट कोहली ने कहा कि कोहली ने कहा कि कोरोना काल में अपने खेल पर काम करने का समय ही नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि यह हालात ऐसे नहीं है कि खेल से अलग रहकर उस पर काम किया जा सके। तीनों प्रारूप और आइपीएल में इतने लंबे समय तक खेलना कठिन था। मुझे गर्व है कि मैने अपने शरीर को इसके अनुकूल बनाया।

Related posts

Leave a Comment