भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को टी20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन दोनों के साथ आईसीसी ने सात और खिलाड़ियों को नामित किया गया है। 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल खेला जाएगा। इसके बाद ही टूर्नामेंट के सभी अवॉर्ड दिए जाएंगे।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए उन नौ खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिन्होंने अपनी-अपनी टीम को टूर्नामेंट में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। लिस्ट में सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं। भारत और पाकिस्तान के दो-दो, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के एक-एक खिलाड़ी हैं। इनके बीच किसी एक को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दिया जाएगा।
विराट कोहली ने इस विश्व कप में काफी शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप के लीडिंग रन स्कोरर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में छह मैचों में 98.67 की औसत और 136.41 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए। इनमें चार अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी। कोहली के आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं है।