कोविड19 से बचाव हेतु निदेशक प्रशासन ने बैठक में दिये निर्देश

प्रयागराज।  कोविड19 से छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों के बचाव हेतु शुआट्स निदेशक प्रशासन विनोद बी. लाल ने विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर सुरक्षा प्रबन्धों का जायजा लिया। इस बैठक में सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ध्यान रखा गया।
निदेशक प्रशासन ने आगामी शैक्षिक सत्र में छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश निर्गत किये। इस सम्बन्ध में उन्हें बताया गया कि आनलाईन हास्टल एलाटमेन्ट हेतु सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जा चुका है, विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु मास्क पहनने व थर्मल स्कैनिंग के उपरान्त ही अनुमति मिलेगी, सभी कर्मचारियों को विभाग में प्रवेश हेतु सेनेटाईज करना अनिवार्य है। कृषि, दुग्ध, बागवानी आदि में कार्यरत कर्मचारियों से भी सोशल डिस्टेन्सिंग, स्वच्छता व सुरक्षा का विशेष पालन कराया जा रहा है। महिला एवं पुरूष छात्रावासों को को नियमित सेनेटाईज कराया जा रहा है। एनएसएस वालिंटियर्स द्वारा नियमित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे इस वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके। केवीके द्वारा भी किसानों को कृषि कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग व सुरक्षा के प्रति विशेष सावधानी बरतने हेतु जागरूक किया जा रहा है तथा उनकी समस्याओं का विशेषज्ञों द्वारा आनलाईन निराकरण कराया जा रहा है।
निदेशक प्रशासन विनोद बी. लाल ने सभी अधिकारियों को कोविड19 के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन व भारत सरकार जारी दिशानिर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिये।
इस बैठक में संयुक्त कुलसचिव (प्रशासन) इंजी. सी0जे0 वेसली, जनसम्पर्क अधिकारी डा. रमाकान्त दूबे, चीफ वार्डेन (पु.) एवं एनएसएस कोआर्डिनेटर डा. रोहित लाल एवं चीफ वार्डेन (म.) डा. शामला मसीह, चीफ प्राॅक्टर डा. आलोक मिश्रा, केवीके हेड डा. एस.डी. मैकार्टी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी डा. अनूप मसीह, वर्कशाप मैनेजर इंजी. अनिल सैमुएल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment