प्रयागराज । “मानवता के लिए योग” की थीम के साथ केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कोर के मैत्री क्लब में योग शिविर का आयोजन किया गया। कोर के प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियन्ता एम.के. बेउरा, के नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन किया गया। प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियन्ता ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के संदेश का सजीव प्रसारण किया गया। इसके उपरान्त प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक डॉ॰ संजय मौर्या एवं श्रीमती सुनीता देवी, के मार्गदर्शन में योग सत्र का आयोजन किया गया।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी के.के. सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कोर के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी प्रकार का योग दिवस समारोह केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन की सभी परियोजनाओं में परियोजना निदेशकों के नेतृत्व में भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन के मुदित भटनागर-प्रमुख मुख्य इंजीनियर, वी.के.गर्ग-वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/मुख्य सतर्कता अधिकारी, एस.एस.नेगी-मुख्य विद्युत अभियन्ता (प्लानिग), अकमल वदूद-मुख्य सामग्री प्रबन्धक एस.के.मिश्रा-सचिव/महाप्रबन्धक, आदि उपस्थित रहे। अन्त में उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/कोर जनार्दन सिंह, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।