कोर में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन

प्रयागराज। केन्‍द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन में दिनांक 20/09/2023 को महाप्रबंधक,  प्रमोद कुमार, की अध्‍यक्षता में ज्ञान की देवी मॉं सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर राजभाषा पखवाड़ा समारोह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान हिन्दी के प्रति अभिरुचि जागृत करने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों नें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
21 सितम्‍बर को साहित्यिक पत्रकारिता का हिंदी के विकास में योगदान विषयक संगोष्‍ठी आयोजित की गई। 25 सितम्‍बर को तात्‍कालिक भाषण प्रतियोगिता एवं कर्मचारियों के बच्‍चों के लिए हिंदी स्‍लोगन/पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनांक 26 सितम्‍बर को अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए अंत्‍याक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। 27 सितम्‍बर को कर्मचारियों के लिए स्‍वरचित काव्‍यपाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें देशभक्ति‍ एवं साहित्‍य से ओत-प्रोत कविताओं का पाठन किया गया। 29 सितम्‍बर को राजभाषा प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें काफी संख्‍या में कर्मचारियों ने बहुत ही उत्‍साहपूर्वक भाग लिया।
केन्‍द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर), प्रयागराज को हिंदी में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने के लिए नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (कार्यालय-1), इलाहाबाद द्वारा चल वैजयंती के तृतीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। महाप्रबन्धक/कोर की ओर से  संजय सिंह नेगी, मुख्‍य राजभाषा अधिकारी ने दिनांक 26.09.2023 को आयकर कार्यालय, प्रयागराज में आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक में यह पुरस्‍कार ग्रहण किया।
29 सितम्‍बर को महाप्रबंधक  प्रमोद कुमार की अध्‍यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की सभी परियोजनाओं के साथ वर्चुअल बैठक एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक महोदय ने अपने अध्‍यक्षीय संबोधन में कहा कि राजभाषा पखवाड़े के दौरान आयोजित इस बैठक का महत्‍व इसलिए और अधिक बढ़ जाता है क्‍योंकि यह पखवाड़ा राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए समर्पित है। उन्होंनें दैनिक सरकारी कामकाज में हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग करने पर बल दिया। उन्‍होंने यह भी कहा कि जरूरी समझें तो अंग्रेजी के शब्‍दों को उसी तरह देवनागरी लिपि में लिखने से न हिचकें। हमारी कोशिश यह होनी चाहिए कि हम जो कहें या लिखें, सुनने या पढ़ने वाला भी वही समझे, यही भाषा का मूल उद्देश्‍य है और यह सीधी सरल और सुबोध हिंदी से ही संभव है। इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने अपने कर कमलों से हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिाओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्‍कार वितरित किया।
इससे पहले मुख्‍य राजभाषा अधिकारी  एस. एस. नेगी ने अध्‍यक्ष (महाप्रबंधक) सहित सभी उपस्थित अधिकारियों एवं ऑनलाइन जुड़े मुख्‍य परियोजना निदेशकों का स्‍वागत करते हुए राजभाषा पखवाड़े के दौरान कोर मुख्‍यालय सहित सभी परियोजनाओं में आयोजित विभिन्‍न हिंदी प्रतियोगिताओं का संक्षिप्‍त विवरण प्रस्‍तुत किया। बैठक में मुख्‍यालय के विभागाध्‍यक्ष  अनुपम सिंघल, मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी,  वी.के.गर्ग,वरिष्‍ठ उपमहाप्रबंधक, आर.एन.सिंह, प्रमुख मुख्‍य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर,  के.के.सिंह, प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी,  ए.के.सिंह शैवाल, प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर,  अखिलेश चन्‍द्रा, महानिरीक्षक सह मुख्‍य सुरक्षा आयुक्‍त (रेसुब) आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन एवं धन्‍यवाद ज्ञापन उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी श्री कल्‍याण सिंह ने किया।

Related posts

Leave a Comment