केंद्रीयरेलविद्युतीकरणसंगठन ;ब्व्त्म्द्ध प्रयागराज के मुख्यालय में 78वाँ स्वतंत्रता दिवससमारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।श्रीअशोककुमार वर्माए महाप्रबंधक कोर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आरण्पीण्एफण्गारद की सलामी दी।महाप्रबन्धक महोदय ने स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर समस्तकोर परिवार कोहार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
श्रीवर्मानेबतायाकि वर्तमानवित्तीयवर्ष में अब तक 106 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरणए09 ट्रैक्शन सब स्टेशनए 46 एसपी और एसएसपीए 09 टावर वैगन शेडए 04 ओण्एचण्ईण् डिपोऔर210 स्टाफ क्वार्टर का कार्य पूर्ण किया गयाऔर साथ ही 33 विक्रेताओं को विकसित किया गया।
महाप्रबंधक महोदयए नेविद्युतीकरण कार्योंके दौरानसुरक्षा एवं संरक्षा से संबन्धित सभी पहलुओं को ध्यान में रखने पर विशेष बल दियाइसके साथ हिन्दी के प्रचार.प्रसार पर भी ज़ोर दिया।
अपनेसंबोधन मेंउन्होंने कोर द्वारा विद्युतीकरण कार्यों को समयबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए उठाए गएकदमों कीसराहना की।
इस अवसर पर रेल विद्युतीकरण महिला कल्याण संगठन ;रीवोद्ध की सम्मानित सदस्याओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
रेल विद्युतीकरण की विभिन्न परियोजनाओं में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा महाप्रबन्धक महोदय का स्वतन्त्रता दिवस संदेश पढ़ा गया।
कोर मुख्यालय में 78वांस्वतन्त्रता दिवससमारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित
