कोर्ट में पेशी के बाद बाइडन पर बरसे ट्रंप, बोले- अमेरिका को नरक में जाने से बचाना होगा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैनहैटन के कोर्ट में पेशी के बाद अपने संबोधन में वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन पर जमकर हमला बोला। ट्रंप ने कहा कि हमें अमेरिका को बचाना होगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसे दिन आ सकते हैं। हमें निडर होकर अपने देश को उन लोगों से बचाना है, जो इसे बर्बाद करना चाहते हैं।

ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन के बेटे हंटर-बाइडन के लैपटॉप से बाइडन परिवार का अपराध उजागर हुआ है। जनमत सर्वेक्षण के अनुसार चुनाव परिणाम में 17 अंकों का अंतर आया होगा। जबकि हमें उससे बहुत कम की जरूरत थी। चुनाव नतीजे हमारे पक्ष में होते। उन्होंने कहा कि हमारा देश नरक में जा रहा है। बता दें, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े आपराधिक मामले में मंगलवार को मैनहैटन की अदालत में पेश हुए। इस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। कोर्ट में पेशी के दौरान ट्रंप ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए खुद को बेकसूर बताया। दलीलें सुनने के बाद अदालत ने ट्रंप को करीब 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश दिया। जुर्माना राशि स्टॉर्मी डेनियल्स को दी जाएगी। सुनवाई के बाद ट्रंप कोर्ट से रवाना हो गए। इस मामले में अगली सुनवाई चार दिसंबर को होगी। वहीं, ट्रंप आपराधिक मामले में गिरफ्तार होने वाले पहले अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं।

Related posts

Leave a Comment