कोरोना संक्रमण को लेकर कई गांव बैरिकेटिंग थानाध्यक्ष इंद्रदेव पुलिस टीम के साथ दिखे एक्टिव

अनिल कुमार तिवारी

कौशांबी! कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने  के बाद प्रभावित इलाका जैसे कि कोसम मुस्तफाबाद पाली गड़वा नवहाई जाठी ढोकसहा लगभग एक दर्जन गांव अधिक प्रवासी मजदूर आने से की गई सतर्कता  यहां बाहर आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। मरीज की गली को बांस-बल्लियां लगाकर ब्लॉक  कर दिया गया है।  वही थानाध्यक्ष कौशाम्बी इंद्रदेव  कोरोना मरीज मिलने से गांव के लोगो को जागरूक कर उनकी मदद करने को कहा। लगातार इलाकाई पुलिस भ्रमण कर जनता को जगरूक. किया जा रहा.है  लोगों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु सैनिटाइजर एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने को कहा जा रहा है

Related posts

Leave a Comment