कोरोना वायरस से बचने के लिए रोशन बाग में धरने में इरशाद उल्लाह ने बांटे मास्क

विमलेश मिश्र

प्रयागराज !मंसूर अली पार्क में सीएए एनआर सी और एनपीआर के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं,युवाओं व युवतियों के बीच कोरोना वॉयरस की महामारी से बचने के टिप्स बताए गए।वहीं सैकड़ो लोगों को हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच के अध्यक्ष इरशाद उल्ला की ओर से मास्क का निशुल्क वितरण किया गया। इरशाद उल्ला ने बताया की इस वक़्त कोरोना वॉयरस से देश में दहशत का माहौल है।मार्केट में मास्क की कालाबाज़ारी हो रही है।लोग एहतियातन महंगे दामों में मास्क खरीदने को मजबूर हैं ऐसे में हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच ने लोगों में निशुल्क मास्क का वितरण कर सराहनीय कार्य किया।
माहामारी का रुप ले चूके कोरोना वायरस। कार्यक्रम में इरशाद उल्ला,अफसर महमूद,सै०मो०अस्करी,सै०मो०शहाब,शुऐब अन्सारी,उबैद अन्सारी,शाहिद अली राजू,मुशीर अहमद,तारीक़ खान,इफ्तेखार अहमद मंदर आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment