कोरोना वायरस से कुछ नहीं होगा अयोध्या में-वेद प्रकाश गुप्ता

अयोध्या ।  कोरोना वायरस से निपटने के लिए अयोध्या स्वास्थ्य विभाग का एक्शन प्लान । मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल व श्रीराम अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड । मेडिकल कॉलेज में बनाया गया क्यूरिंनटाईन वार्ड । 10-10 बेड के बनाए गए हैं आइसोलेशन वार्ड। मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का बनाया गया क्यूरिनटाइन वार्ड। आइसोलेशन वार्ड में सस्पेक्टेड व इनफेक्टेड मरीज रखे जाएंगे। क्युरिनटाइन वार्ड में कांटेक्ट में आए हुए मरीजों को रखा जाएगा । जो नॉर्मल है लेकिन मरीज के साथ रहे हैं उनको रखा जाएगा क्यूरिंग टाइम वार्ड में । कोई भी आपदा आने पर सक्षम है अयोध्या स्वास्थ्य विभाग । अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का बयान । प्रदेश सरकार ने एडवाइजरी जारी कर बचाव व कंट्रोल करने की की है कोशिश | अयोध्या भगवान राम की नगरी । विशेष कृपा है अयोध्या पर भगवान राम की । यहां कुछ नहीं होने वाला । जनपद के स्वास्थ विभाग के डॉक्टर अधिकारी पूरी तैयारी करके अलर्ट हैं । तैयारियों का आज लिया गया जायजा।   निरीक्षण मौके पर विधायक के साथ हरिभजन गौड़,विनोद गुप्ता, अमल गुप्ता, शोमिल गुप्ता, सी एम श्रीवास्तव,  सी.एम.ओ. डा. घनश्याम सिंह, प्रमुख अधीक्षक डाक्टर आर के राय,डाक्टर  नानक शरण सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Related posts

Leave a Comment