प्रयागराज। सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज, प्रयागराज में कोरोना वायरस को लेकर विशेष जागरूकता बरती जा रही है। विश्वविद्यालय में वर्तमान में यूनाईटेड स्टेट आॅफ अमेरिका, श्रीलंका, जापान, ईराक, नाईजीरिया, घाना, म्यांमार, अफगानिस्तान, लीबिया, नेपाल आदि देशों के 380 से अधिक छात्र-छात्रायें शिक्षा व शोध कार्य में अध्ययनरत हैं जिन्हें देखते हुए सुरक्षा व जागरूकता के विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं।
प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो0 डा. एस.बी. लाल ने हेज मेमोरियल अस्पताल व फेकल्टी आॅफ हेल्थ साइंस के वरिष्ठ अधिकारियों, डाॅक्टरों के साथ बैठक कर जानकारी ली। बताया गया कि सभी स्टाफ, बच्चों को मास्क पहनने के निर्देश दिये गये हैं। अनावश्यक किसी जगह एकत्रित न होने की सलाह दी गई है। कोरोना वायरस के लक्षण की जानकारी दी गई है। बचाव हेतु सतर्कता बरतने के लिए विशेष स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई है। प्रति कुलपति (प्रशासन) ने बताया कि मार्च में होने वाले एलुमनी एसोसिएशन के कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है।
निदेशक प्रशासन विनोद बी. लाल ने कैम्पस में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों जैसे फ्रेशर पार्टी, फेयरवेल फंक्शन आदि को अगली तिथि तक के लिए स्थगित कर दिया है।
कुलसचिव प्रो. राॅबिन एल. प्रसाद ने बताया कि 24 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह को वायरस के खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। कुलसचिव ने कहा कि शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
एनएसएस कोआर्डिनेटर ने बताया कि कैंपस के भीतर छात्र-छात्राओं को वायरस से बचाव हेतु जागरूकता की जानकारी एनएसएस वालिंटियर द्वारा दी जा रही है, बच्चों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।